हम आपको बताएंगे कि Government Teacher Kaise Bane? इसके साथ में हम यह भीं पढ़ेंगे। Government teacher कैसे बने Government teacher बनने के लिए क्या कोर्स करना होता है।
दोस्तों स्वागत है आपका हमारे इस post में अगर आपको अपनी नॉलेज को दूसरों को शेयर करना अच्छा लगता है तो यह आपके लिए ही होने वाला है।
अगर आपको Government teacher बनना है यानी के सरकारी अध्यापक तो आप सही पोस्ट पे आए हो अगर आप टीचर बनने में रुचि रखते हो तो आज हम इस पोस्ट में इसी टॉपिक पर बात करेंगे।
सरकारी स्कूल टीचर कैसे बने, Government teacher की सैलरी क्या होती है? इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं।
Government Teacher Kaise Bane?
दोस्तों Government Teacher बनने के लिए सरकार ने कुछ रिक्वायरमेंट्स रखी है जिसको पूरा करना बहुत ही जरूरी है अगर आप सरकारी टीचर बनना चाहते हो तो आपको यह जानकारी जरूर जानना चाहिए बहुत से छात्र सरकारी टीचर बनना तो चाहते हैं
लेकिन उन्हें सही नॉलेज नहीं होती इसलिए अपना करियर नहीं बना पाते हैं तो सरकारी टीचर कैसे बने? इसके लिए सबसे पहले आपको यह जानना जरूरी है कि सरकारी टीचर के कितने प्रकार होते हैं। ताकि सभी के बारे में समझना आसान हो और आपको कौन सा टीचर बनना है।
यह भी आपको समझ आ जाए सबसे पहले जानते हैं Types Of Government Teacher (सरकारी टीचर कितने प्रकार के होते हैं?)
Types Of Government Teacher (सरकारी टीचर कितने प्रकार के होते हैं?)
सरकारी टीचर के प्रकार होते हैं लेकिन उसमें भी दो और प्रकार होते है-
- School teacher
- College teacher
School Teacher Ka Aur College Teacher Me Kya Antar Hota Hai?
School Teacher और College Teacher में बहुत अंतर होता है स्कूल टीचर एक ऐसा अध्यापक होता है। जो 1th क्लास से 12th क्लास के छात्र को पढ़ाता है और कॉलेज टीचर 12th क्लास के बाद जो पढ़ाई होती है उन छात्र को पढ़ाता है। जैसे कि Ba, Bsc, Ma, आदि।
School Teacher Kaise Bane
स्कूल टीचर के भी 3 प्रकार होते हैं जो इस प्रकार हैं
- PRT (Primary Teacher)
- TGT (Trained Graduate Teacher)
- PGT (Post Graduate Teacher)
Primary Teacher Kon Hote Hai
वह अध्यापक जो 1 कक्षा के छात्र को और 5 कक्षा के छात्र को पढ़ाते हैं उन्हें Primary Teacher कहा जाता है।
Government Primary Teacher Kaise Bane?
Government Primary Teacher बनने के लिए आपको सबसे पहले आर्ट्स साइड से 12वीं कक्षा को 50% अंकों के साथ पास करना होगा।
उसके बाद आपको ग्रेजुएशन को कंप्लीट करना है ग्रेजुएशन कंप्लीट करने के बाद आपको TET/CTET का एग्जाम देना होगा यह एग्जाम क्लियर करने के बाद आप Government Primary Teacher बन सकते हो।
Government Primary Teacher Ki Salary Kitni Hoti Hai?
Government Primary Teacher बनने के बाद आपको शुरू में 9000 की सैलरी सरकार के द्वारा दी जाती है उसके बाद आपकी सैलरी साल दर साल बढ़ती रहती है।
Trained Graduate Teacher Kon Hota Hai?
Trained Graduate Teacher 6th छात्र से लेकर 10th क्लास तक के छात्रों को पढ़ाते हैं।
Government Trained Graduate Teacher Kaise Bane?
Trained Graduate Teacher बात भी कक्षा को पास करना है उसके बाद आपको ग्रेजुएशन कंप्लीट करना है। ग्रेजुएशन में आपके कम से कम 50% अंक होने चाहिए ग्रेजुएशन करने के बाद आपको b.ed कोर्स करना होगा यह कोर्स 2 साल का होता है।
जिसको करने के बाद आपको TET एग्जाम देना है। TET एग्जाम क्लियर करने के बाद आप सिक्स क्लास से 10th क्लास के छात्र को पढ़ा सकते हो और Trained Graduate Teacher बन जाते हो।
Post Graduate Teacher kon hota hai
Post Graduate Teacher यानी के स्नातकोत्तर अध्यापक यह अध्यापक 11th और 12th क्लास के छात्रों को पढ़ाते हैं।
Post Graduate Teacher Kaise Bane
Post Graduate Teacher बनने के लिए आपको 12वीं कक्षा अच्छे नंबरों के साथ पास करना है, फिर भी आपको पोस्ट ग्रेजुएशन करना है। पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद आपको 4 साल की बीएड डिग्री को करना है।
बीएड डिग्री करने के बाद आपको जिस सब्जेक्ट का टीचर बनना है, उस सब्जेक्ट से आपको m.a. को करना होगा। मान लीजिए आपको हिंदी का टीचर बनना है तो आपको हिंदी सब्जेक्ट से ही M.A. करना है। अगर आपको इंग्लिश टीचर बनना है तो आपको इंग्लिश सब्जेक्ट से M.A. करना है।
आप जिस सब्जेक्ट के टीचर बनना चाहते हो उस सब्जेक्ट के बारे में अच्छे से पढ़ाया जाता है और एक अच्छा टीचर बनाया जाता है M.A. करने के बाद आप 11TH और 12TH के छात्रों को पढ़ा सकते हो।
Post Graduate Teacher Ki Salary Kitni Hoti Hai?
Post Graduate Teacher बनने के बाद आप गवर्नमेंट स्कूल में पढ़ाते हो तो आपको गवर्नमेंट शुरू में 47600 की सैलरी देती है। और कुछ सालों के बाद जैसा आपका अनुभव बढ़ता है, उसी हिसाब से आपकी सैलरी 61000 से लेकर 70500 तक हो जाती है।
School Teacher बनने की जानकारी आपको दे दी गई है।
अब पढ़ेंगे Government College Teacher कैसे बने? सबसे पहले जान लीजिए कि Government College Teacher कौन होता है?
Government College Teacher वह टीचर होता है जो बारहवीं कक्षा के बाद के छात्रों को पढ़ाता है।
उदाहरण
BA, BSC, MA, ITI, ETC।
Government Teacher Banne Ke Liye Age Limit?
Government Teacher बनने के लिए अगर Age Limit की बात की जाए तो जैसे कि आपको बताया है कि टीचर कई प्रकार के होते हैं-
- Primary Teacher
- Trained Graduate Teacher
- Post Graduate Teacher
तो इन सभी के लिए AGE 21 साल से 40 के बीच में होनी चाहिए।
Government Teacher Salary In India Per Month?
भारत में गवर्नमेंट टीचरों की सैलरी 3 लाख से 4 लाख सालाना होती है जो की महीने में 30000 से 40000 एवरेज रहती है।
Government Teacher Banne Ke Liye Kon Sa Course Karna Chahie?
गवर्नमेंट टीचर बनने के लिए आपको सबसे पहले ग्रेजुएशन 50% अंकों के साथ पास करना है। उसके बाद आपको B.ed डिग्री करना है B.ed डिग्री करने के बाद आपको MA करना है MA करने के बाद में आप सरकारी अध्यापक के लिए योग्य हो जाते हो।
Government Teacher Banne Ke Liye Kon Sa Subject Le In Hindi
टीचर बनने के लिए सबसे मुख्य बात यह होती है कि आपको विषय का जरूर चयन करना चाहिए जिस विषय के यानी के जिस सब्जेक्ट के आप टीचर बनना चाहते हो ।
आपको उस सब्जेक्ट का चयन जरूर कर लेना चाहिए अगर आपको मालूम नहीं है कि सब्जेक्ट कितने प्रकार के होते हैं तो नीचे सब्जेक्ट लिस्ट पड़े।
- विज्ञान - science
- सामाजिक विज्ञान - social science
- गणित - maths
- कंप्यूटर - computer
- शारीरिक शिक्षा - physical education
- कला - drawing
- हिंदी साहित्य - Hindi
- हिंदी व्याकरण - Hindi grammar
- अंग्रेजी - English
- अंग्रेजी व्याकरण - English grammar
- उर्दू - Urdu
- संस्कृत - Sanskrit
- अर्थशास्त्र - economics
- होम साइंस - home science
आप इन सभी सब्जेक्ट में से एक सब्जेक्ट को चुन सकते हो और किसी भी सब्जेक्ट के टीचर बन सकते हो लेकिन दोस्तों आप जिस सब्जेक्ट में इंटरेस्ट रखते हो जिस सब्जेक्ट को पढ़ना और पढ़ाना आपको अच्छा लगता है।
उसी सब्जेक्ट का आपको टीचर बनना चाहिए बहुत से छात्र बिना सोचे समझे टीचर बन जाते हैं और बाद में उन्हें इंटरेस्ट नहीं होता तो अपना करियर बर्बाद कर लेते हैं।
Government Teacher Banne Ki Puri Jankari
- सबसे पहले आपको 50% अंकों के साथ 12वीं कक्षा पास करनी है
- 12वीं कक्षा पास करने के बाद आपको post ग्रेजुएशन करना है।
- पोस्ट ग्रेजुएशन पूरा होने के बाद आपको b.ed डिग्री करना चाहिए
- B.ed करने के बाद आपको जिस सब्जेक्ट में इंटरेस्ट है उस सब्जेक्ट से आपको M.A. करना चाहिए।
Government Teacher बनना बहुत गर्व की बात होती है क्योंकि Government Teacher बनने के बाद आपको एक अच्छी सैलरी तो मिलती ही है उसके साथ में आपको सम्मान भी बहुत ज्यादा दिया जाता है आपकी इज्जत भी होती हैं।
क्योंकि किसी भी बच्चे का करियर एक अध्यापक के ही हाथ में होता है और सभी छात्रों के करियर की शुरुआत अध्यापक से ही होती है। अगर अध्यापक अपना काम ईमानदारी से करें तो सभी छात्र अपने भविष्य में सफल हो सकेंगे।
इसे भी पढ़ें-
आपने क्या सीखा?
दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपको Government Teacher Kaise Bane? की पूरी जानकारी दी है। उम्मीद है आपको सभी जानकारी अच्छे से समझ आई होगी, इस पोस्ट में आपको बताया है कि Types Of Government Teacher सरकारी टीचर कितने प्रकार के होते हैं?
और सभी Teacher Ki Salary Kitni Hoti Hai? और Government Teacher Banne Ke Liye Age Limit? सारी जानकारी हमने आपको विस्तार में दी है अगर आपके परिवार में या आपका कोई दोस्त गवर्नमेंट टीचर बनना चाहता है तो उसके पास यह पोस्ट जरूर शेयर करें। धन्यवाद
very informative those who are preparing for teacher https://wplearn.co.in
ReplyDelete