BBA Course Details In Hindi- अक्सर कई छात्र 12वीं के बाद Business Sector में जाने के लिए BBA कोर्स चुनते हैं। परंतु कई छात्र यह कोर्स नहीं कर पाते क्योंकि उन्हें यह जानकारी नहीं है कि BBA कोर्स क्या होता है?, BBA करने के क्या फायदे हैं? इसलिए आज इस लेख में बात करेंगे BBA Course Details In Hindi के बारे में।
क्योंकि आज के इस लेख में हम जानेंगे कि Bba course kya Hai साथ ही हम बीबीए कोर्स की Qualification duration, जॉब और सैलरी से संबंधित भी संपूर्ण जानकारी प्राप्त करेंगे। तो चलिए शुरू करते हैं।
BBA कोर्स क्या होता है? [ BBA Course Details In Hindi ]
BBA Course एक ग्रेजुएशन कोर्स होता है, जोकि बिजनेस से संबंधित होता है। BBA full form बैचलर आफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (Bachelor of Business Administration) है, जिसके नाम से ही पता चलता है कि यह बिजनेस से संबंधित है।
इसका हिंदी अर्थ व्यवसायिक प्रबंधन में ग्रेजुएशन करना होता है। जो भी छात्र 12 में Commerce यानी कि Accounting विषय को लेकर पड़ते हैं, वे आगे चलकर Graduation करने के लिए बीबीए कोर्स कर सकते हैं।
इस कोर्स के माध्यम से हमें व्यापार से संबंधित कुछ अवधारणाओं जैसे – Accounting, Economics, Finance, इत्यादि के बारे में जानकारियां प्राप्त होती है। यह कोर्स 3 वर्षों का होता है।
BBA करने के क्या फायदे हैं? [ BBA course karne ke fayde]
यदि आप BBA course करते हैं तो इससे आपको कई फायदे होते हैं। BBA Course details in hindi जानने के लिए सबसे पहले आपको इसके फायदों के बारे में जानना आवश्यक है।
इस कोर्स को करने के बाद आप बैंकिंग, मार्केटिंग इंडस्ट्री, मीडिया, कंसल्टेंसी, इत्यादि क्षेत्रों में जाकर जॉब कर सकते हैं।
कई सरकारी परीक्षाएं ऐसी होती हैं, जिनमें अक्सर Accounting या Economics जैसे Subject होते हैं। आप भी bba कोर्स करके सरकारी क्षेत्रों के Finance sector में जा सकते हैं।
यह कोर्स आपको खुद का बिजनेस शुरू करने की क्षमता प्रदान करता है।
BBA के बाद MBA करने पर आपको MBA की पढ़ाई में काफी ज्यादा लाभ प्राप्त होता है, जिससे आपको कई अच्छे Corporate Secotrs में जॉब मिल सकते हैं।
BBA करने के लिए क्या योग्यता चाहिए?
यदि आप बीबीए कोर्स करना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास कुछ Qualification होने चाहिए।
आपने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड द्वारा 12वीं कक्षा Accounting विषय से पास की हो।
आपने 12वीं कक्षा में 50%-60% अंक लाए हो।
अच्छे कॉलेज में एड्मिशन के लिए आपने Entrance Exam क्लियर किया हो।
BBA Course Subject [बीबीए में कौन कौन से विषय होते हैं?]
BBA syllabus में आपको केवल बिज़नस से संबंधित ही विषय पढ़ने होते हैं। इसके कुछ सब्जेक्ट इस प्रकार हैं -
वित्तीय प्रबंधन
विपणन के प्रमुख
मानव संसाधन प्रबंधन
वैश्विक दक्षता और व्यक्तित्व विकास
आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन
ग्रामीण विकास की मूल
बिजनेस स्टैटिसटिक्स
बिजनेस लॉ
बिजनेस गणित
व्यवसायिक लेखांकन
इसके अलावा अन्य कई सब्जेक्ट है जो बीबीए में शामिल होते हैं। क्योंकि यह कोर्स 3 वर्ष का होता है और इसमें कुल 6 सेमेस्टर होते हैं। और हर सेमेस्टर में अलग-अलग विषय होते हैं।
BBA Course Fees कितनी होती है?
BBA कोर्स की फीस कम और अधिक दोनों ही होती है। ऐसा इसलिए है, क्योंकि अगर आप किसी Private College के द्वारा बीबीए कोर्स में डायरेक्ट एडमिशन लेते हैं तो आपकी BBA कोर्स फीस 1 लाख से 2.5 लाख तक हो सकती है।
परंतु वही आप किसी गवर्नमेंट कॉलेज का Entrance Exam clear करके बीबीए कोर्स एडमिशन लेते हैं तो आपकी फीस केवल कुछ हजार में ही पूरी हो जाती है।
बीबीए कोर्स की अवधि कितनी होती है? [BBA Course Duration]
BBA Course कुल 3 साल का होता है। इसमें छह अलग-अलग सेमेस्टर होते हैं। यानी कि आपको कोर्स के पूरे 3 सालों में छह बार परीक्षा देनी होगी।
भारत में कई कॉलेज ऐसे भी होते हैं जहां पर कोर्स Semester Wise नहीं होता है जिसके कारण आपको केवल 3 सालों में 3 बार ही परीक्षा देनी होती है। कई ऐसे Colleges भी हैं जो आपको प्रैक्टिकल नॉलेज भी प्रदान करते हैं और पांचवें और छठे सेमेस्टर के दौरान किसी एक सब्जेक्ट में विशेषज्ञता हासिल करने का मौका प्रदान करते हैं।
BBA के बाद क्या करे? [बीबीए करने के बाद कौन सी जॉब मिलती है?]
BBA कोर्स करने के बाद आप कुछ प्राइवेट सेक्टर्स में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं। यदि आप जानना चाहते हैं कि बीबीए के बाद कौन-कौन से जॉब विकल्प हैं तो अब नीचे दी गई लिस्ट देख सकते हैं।
मार्केटिंग मैनेजर
फाइनेंस मैनेजर
इवेंट मैनेजर
ब्रांड मैनेजर
बिजनेस डेवलपमेंट एग्जीक्यूटिव
बैंकिंग
कंसल्टेंट, इत्यादि।
BBA job salary कितनी होती है?
यदि आप बीबीए करने के बाद full time job करते हैं तो आपकी औसत वार्षिक सैलरी ₹3 लाख से ₹7 लाख तक होती है।
अलग-अलग जॉब प्रोफाइल की अलग-अलग सैलरी निश्चित की गई है। साथ ही यह आपके स्किल पर भी निर्भर करता है कि आप कितनी सैलरी पाने के योग्य है।
BBA कोर्स कैसे करें? (Bba course kaise kare)
बीबीए कोर्स करने के लिए सबसे पहले आपको एक BBA College में प्रवेश लेने की जरूरत होगी। यदि आप चाहते हैं कि आप किसी गवर्नमेंट और अच्छे कॉलेज में एडमिशन ले, तो आपको सबसे पहले Entrance Exam क्लियर करना होगा।
BBA के लिए प्रवेश परीक्षा में आप UGAT, NPAT, BHU UET, IPMAT, इत्यादि Entrance Exam दे सकते हैं और Exam Clear कर सकते हैं।
यदि आप प्रवेश परीक्षा क्लियर कर लेते हैं, तो आपको एक अच्छे कॉलेज में एडमिशन मिल जाता है।
अब आगे की पढ़ाई आप उसी कॉलेज से आसानी से कर सकते हैं और अपना 3 साल का BBA Course पूरा कर सकते हैं।
भारत के टॉप बीबीए कॉलेज
विल्सन कॉलेज
एमिटी इंटरनेशनल बिजनेस स्कूल
नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग
एस. पी. जैन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड रिसर्च
क्राइस्ट यूनिवर्सिटी
नैशनल इंस्टियूट ऑफ़ मैनेजमेंट, राजिस्थान
शैलेश जे मेहता स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट
बी.आई.टी.एस स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट
प्रबंधन अध्ययन संस्थान
आपने क्या सीखा?
आज के इस लेख में हमने आपको बताया कि BBA Course Details In Hindi उम्मीद है कि इस लेख के माध्यम से आपको BBA Course से जुड़ी संपूर्ण जानकारियां मिल पाई होंगी।
जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। यदि आपको BBA Course Details In Hindi से संबंधित कोई अन्य प्रश्न पूछना है तो हमसे कमेंट बॉक्स में कॉमेंट कर के पूछ सकते है।
No comments:
Write commentअपना महत्वपूर्ण सुझाव कमेंट में जरूर बताएं।